सोलर योजना,अब ग्रामीणों को मिलेगी बिजली के बिल से राहत

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा के विस्तार तथा ग्रामीणों को सरलता से बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  योजनाएं लागू की गई है, इस प्रकार की योजनाओं से ग्रामीणों को बिजली के बिल से भी राहत मिल सकेगी  भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनमें से प्रमुख हैं: 1. पीएम सूर्य घर योजना:- सरकार द्वारा परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के अलांवा अब वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ाने और ग्रामीणों को हर महीने बिजली के बल से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना लागू की गई है इस योजना के तहत, सरकार घरेलू छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 60 फीसदी तक की सब्सिडी प्रदान करती है। पीएम सूर्य घर योजना क्या है? प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को फ्री में 300 यूनिट तक बिजली उपलब्ध कराना और बिजली बिल को कम करना है। योजना के लाभ: ✔ 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली ✔ सोलर पैनल लगाने पर 60% ...

जिंदगी में दोबारा कभी ना करें यह गलती, अगर होटल का कमरा बुक करते समय धड़ल्ले से दिया है आधार कार्ड

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हम कभी भी दूसरे होटल में बुकिंग कराते है तो वहां पर हमारा आईडी कार्ड मांगा जाता है जिसमें लगभाग 90% से 95% लोग ऐसे होते हैं जो अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दे देते हैं| अगर आपने भी ऐसा किया है तो याद रखें इस गलती से आपको भारी नुकसान हो सकता है बुकिंग के दौरान मास्क आधार कार्ड ही इस्तेमल करना चाहिए |



मास्क आधार कार्ड क्या है ?

मास्क आधार कार्ड में हमारा पूरा आधार नंबर ना लिखकर अंतिम के कुछ ही नंबर होते हैं, जिसे हम दूसरे शहर में जाकर किसी होटल में रुकते हैं तो वहां के स्टाफ को आधार कार्ड देने पर भी हमारे आधार कार्ड का पूरा विवरण नहीं मिलता है अगर आप मूल आधार कार्ड दे देते हैं, तो आप नहीं जानते कि आप कितनी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं, इसका इस्तेमाल करके आपका बैंक खाता भी खाली किया जा सकता है, आपकी सावधानी ही आपको धोखाधड़ी से बचा सकती है |
अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आपको पता होगा कि आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तवेज है और ज्यादा जगहो पर इसका इस्तेमाल एक प्रमुख आईडी प्रूफ के रूप में होता है, इसलिए किसी गलत हाथों में ना देकर आप खुद को कई तरह के नुकसान से बचा सकते हैं |



होटल की बुकिंग में कौन सी आईडी इस्तेमल करें?

हम आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का भी इस्तेमल होटल की बुकिंग में कर सकते हैं और सुरक्षा के लिए मास्क आधार कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये असली आधार कार्ड का प्रतिरूप होता है जिसमें हमें पता है कि शुरू के 8 अंक नहीं दिखाई देते जिसकी वजह से आपका आधार नंबर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है और गलत हाथों में जाने के बवजूद इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो पता है |

यहां से करें मास्क आधार कार्ड डाउनलोड

-By Lavkush singh

Comments

Popular posts from this blog

Most trending cafe and restaurant chain Btechchaiwala

BtechChaiwala explains how to run your restaurant

Btechchaiwala | Boost your restaurants sell using technology | How technology can improve your business