जैसा कि हम सब जानते हैं कि हम कभी भी दूसरे होटल में बुकिंग कराते है तो वहां पर हमारा आईडी कार्ड मांगा जाता है जिसमें लगभाग 90% से 95% लोग ऐसे होते हैं जो अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दे देते हैं| अगर आपने भी ऐसा किया है तो याद रखें इस गलती से आपको भारी नुकसान हो सकता है बुकिंग के दौरान मास्क आधार कार्ड ही इस्तेमल करना चाहिए |

मास्क आधार कार्ड क्या है ?
मास्क आधार कार्ड में हमारा पूरा आधार नंबर ना लिखकर अंतिम के कुछ ही नंबर होते हैं, जिसे हम दूसरे शहर में जाकर किसी होटल में रुकते हैं तो वहां के स्टाफ को आधार कार्ड देने पर भी हमारे आधार कार्ड का पूरा विवरण नहीं मिलता है अगर आप मूल आधार कार्ड दे देते हैं, तो आप नहीं जानते कि आप कितनी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं, इसका इस्तेमाल करके आपका बैंक खाता भी खाली किया जा सकता है, आपकी सावधानी ही आपको धोखाधड़ी से बचा सकती है |
अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आपको पता होगा कि आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तवेज है और ज्यादा जगहो पर इसका इस्तेमाल एक प्रमुख आईडी प्रूफ के रूप में होता है, इसलिए किसी गलत हाथों में ना देकर आप खुद को कई तरह के नुकसान से बचा सकते हैं |
होटल की बुकिंग में कौन सी आईडी इस्तेमल करें?
हम आधार के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का भी इस्तेमल होटल की बुकिंग में कर सकते हैं और सुरक्षा के लिए मास्क आधार कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये असली आधार कार्ड का प्रतिरूप होता है जिसमें हमें पता है कि शुरू के 8 अंक नहीं दिखाई देते जिसकी वजह से आपका आधार नंबर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है और गलत हाथों में जाने के बवजूद इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो पता है |
-By Lavkush singh
Comments
Post a Comment