सोलर योजना,अब ग्रामीणों को मिलेगी बिजली के बिल से राहत

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा के विस्तार तथा ग्रामीणों को सरलता से बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  योजनाएं लागू की गई है, इस प्रकार की योजनाओं से ग्रामीणों को बिजली के बिल से भी राहत मिल सकेगी  भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनमें से प्रमुख हैं: 1. पीएम सूर्य घर योजना:- सरकार द्वारा परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के अलांवा अब वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ाने और ग्रामीणों को हर महीने बिजली के बल से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना लागू की गई है इस योजना के तहत, सरकार घरेलू छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 60 फीसदी तक की सब्सिडी प्रदान करती है। पीएम सूर्य घर योजना क्या है? प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को फ्री में 300 यूनिट तक बिजली उपलब्ध कराना और बिजली बिल को कम करना है। योजना के लाभ: ✔ 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली ✔ सोलर पैनल लगाने पर 60% ...

भारत सरकार की ऐसी योजना जिसमें विश्वकर्मा भाइयों को मिलेग 22500 के लाभ

 प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 

भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों की सहायता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की गई है उन्हीं योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल किट योजना।

इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है जिन्हें लाभ प्रदान किया जाता है।

जैसे:-

  • बढ़ई ,
  • नाव बनाने वाले ,
  • लोहार ,
  • ताला बनाने वाले , 
  • कुम्हार (मिट्टी का बर्तन बनाने वाले )
  • मूर्तिकार ,
  • मोची ,
  • राजमिस्त्री ,
  • धरिकार( झाड़ू आदि बनाने ) ,
  • वाले गुड़िया बनाने वाले,
  • ( खिलौने बनाने वाले), 
  • नाई, 
  • माली ( माला बनाने वाले ), 
  • धोबी, 
  • दर्जी , 
  • मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने  वाले आदि को शामिल किया गया है।

Decodethings


इस योजना में कामगारों को 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे वह देश में कहीं भी कार्य करने के योग्य बनते हैं और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ट्रेनिंग करने वालों को ₹500 भी प्रदान किए जाते हैं और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट और ₹15000 रुपए ‌का टूल किट प्रदान किया जाता है ।

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

 2025 में फिर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए सामान्य जन सेवा केंद्र(CSC केंद्र) पर जाकर आपको आवेदन करना होगा । 

अधिकजानकारी के लिए कारीगर pmvishwakarma.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं।






#Blogging Tips #Content Creation #SEO Strategy #Writing Tips #Digital Marketing #Blog Monetization #Social Media Promotion #Website Traffic #Blogging Tools #BtechChaiwala #decodeabhi #decodethings


Comments

Popular posts from this blog

Most trending cafe and restaurant chain Btechchaiwala

BtechChaiwala explains how to run your restaurant

Btechchaiwala | Boost your restaurants sell using technology | How technology can improve your business