भारत सरकार की ऐसी योजना जिसमें विश्वकर्मा भाइयों को मिलेग 22500 के लाभ
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना
भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों की सहायता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की गई है उन्हीं योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल किट योजना।
इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है जिन्हें लाभ प्रदान किया जाता है।
जैसे:-
- बढ़ई ,
- नाव बनाने वाले ,
- लोहार ,
- ताला बनाने वाले ,
- कुम्हार (मिट्टी का बर्तन बनाने वाले )
- मूर्तिकार ,
- मोची ,
- राजमिस्त्री ,
- धरिकार( झाड़ू आदि बनाने ) ,
- वाले गुड़िया बनाने वाले,
- ( खिलौने बनाने वाले),
- नाई,
- माली ( माला बनाने वाले ),
- धोबी,
- दर्जी ,
- मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने वाले आदि को शामिल किया गया है।
इस योजना में कामगारों को 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे वह देश में कहीं भी कार्य करने के योग्य बनते हैं और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है 15 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन ट्रेनिंग करने वालों को ₹500 भी प्रदान किए जाते हैं और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट और ₹15000 रुपए का टूल किट प्रदान किया जाता है ।
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
2025 में फिर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए सामान्य जन सेवा केंद्र(CSC केंद्र) पर जाकर आपको आवेदन करना होगा ।
अधिकजानकारी के लिए कारीगर pmvishwakarma.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं।
#Blogging Tips #Content Creation #SEO Strategy #Writing Tips #Digital Marketing #Blog Monetization #Social Media Promotion #Website Traffic #Blogging Tools #BtechChaiwala #decodeabhi #decodethings
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment